महात्मा गांधी जी की 151वी :*महात्मागांधी की 151वीं जयन्ती 2 अक्टूबर को हर्षोउल्लास व सादगी के साथ मनाये: वैभव गांधी जयन्ती के अवसर पर डीएम-एसपी व अधिकारियों ने दी हार्दिक बधाई : गांधी जी ने स्वतंत्रता संग्राम की बलिवेदी पर अपना सबकुछ किया न्यौछावर* रायबरेली,आज दिनाँक- 01 अक्टूबर, 2020 को जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कोविड-19 कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए निर्देश दिये कि महात्मागांधी की 151वी गांधी जयन्ती समारोह अवसर पर जनपदवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए सुख-समृद्धि की कामना की है। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने स्वतंत्रता संग्राम की बलिवेदी पर अपना सबकुछ न्यौछावर किया। 2 अक्टूबर का दिन हम सबको राष्ट्रीय पिता व आर्दशो, सिद्धान्तों व उनके सद्विचारों को अपनाने के साथ ही उनके पद्चिन्हों पर चलने का अवसर प्रदान करता है। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, एडीएम राम अभिलाष, प्रेम प्रकाश उपाध्याय, एडी सूचना प्रमोद कुमार ने भी महात्मागांधी की 151वीं जयन्ती पर जनपद वासियों को हार्दिक बधाई दी है। 2 अक्टूबर को सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज समस्त कार्यालयाक्ष प्रातः 09ः00 बजे अपने कार्यालय में फहराये। महात्मागांधी के चित्र व अनावरण व माल्यापर्ण करने के साथ ही गांधी जी के भजन आदि का भी गायन करे साथ ही राष्ट्रीय एकता अखण्डता सादा जीवन, उच्च विचार, मित्रव्ययिता, भाईचारा, सर्व धर्म सम्भाव, पंचायती राज्य को लोकतंत्र की बुनियादी इकाई आदि के विचारों को संक्षेप में जानकारी दी जाये। अनुसूचित जाति/जनजाति बाहुल्य क्षेत्र वार्ड/ग्रामों का चयन करके सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये। गांधी जयन्ती के अवसर पर स्वास्थय विभाग के दो मलिन बस्तियों में जाकर वहा रहने वाले लोगों का हेल्थ चेकअप भी किया जायेगा। विभाग के तहत कराये जाने वाले कार्यो को जैसे शहर के सभी चैराहों में पुताई कराने, सुलभ शौचालयों की सफाई कराने तथा सरकारी कालोनियों की साफ-सफाई आदि कार्यो को कराया जायेगा। जनपद में महात्मा गांधी की सभी प्रतिमाओं व महानपुरूषों की माल्यापर्ण करें। कृत्य:नायाब टाइम्स
Popular posts
Schi baat:*खरी बात * संस्कारी औरत का शरीर केवल उसका पति ही देख सकता है। लेकिन कुछ कुल्टा व चरित्रहीन औरतें अपने शरीर की नुमाइश दुनियां के सामने करती फिरती हैं। समझदार को इशारा ही काफी है। इस पर भी नारीवादी पुरुष और नारी दोनों, कहते हैं, कि यह पहनने वाले की मर्जी है कि वो क्या पहने। बिल्कुल सही, अगर आप सहमत हैं, तो अपने घर की औरतों को, ऐसे ही पहनावा पहनने की सलाह दें। हम तो चुप ही रहेंगे।
• नायाब अली
अति दुःखद: *पूर्व विधायक आशा किशोर के पति का निधन* रायबरेली,सलोन विधान सभा के समाजवादी पार्टी की पूर्व विधायक आशा किशोर के पति श्याम किशोर की लंबी बीमारी के बाद लखनऊ के एक अस्पताल में निधन हो गया।इनकी उम्र लगभग 70 वर्ष की थी और पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। स्व श्याम किशोर अपने पीछे पत्नी आशा किशोर सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। श्याम किशोर की अंत्येष्टि पैतृक गांव सुखठा, दीन शाहगौरा में किया गया।इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेता रामबहादुर यादव, विधायक डॉ मनोज कुमार पांडे, आरपी यादव, भाजपा सलोन विधायक दल बहादुर कोरी, राम सजीवन यादव, जगेश्वर यादव, राजेंद्र यादव,अखिलेश यादव राहुल निर्मल आदि ने पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया। कृत्य:नायाब टाइम्स
• नायाब अली
यार: यारो के यार डॉ०एन०के०श्रीवास्तव "आज का दिन 2004 की दोस्ती के नाम मृत्यु लोक पे जिओ सालो साल ये रब से दुआ है दोस्त...!" Wishing you all a Merry Christmas🎅🏻 in adv.... !
• नायाब अली
अपनो को सुरक्षित: ********हक़ इन्साफ़ की अवाज़ बुलंद रखें******* हमारी खामोशी गरीबों मज़्लुमो पर ज़ुल्म का सबब होगी संघि हुक़ुमत मुझे गोली मार दे या जैल मे कैद करा दे मुझे कोइ फ़र्क़ नहीं पड़ता बीजेपी. आरएसएस के नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम मिशन मध्य प्रदेश सरकार अयोध्या पुजापाठ देश के बड़े बड़े धर्म स्थलो से लाखों श्रद्धालुओ को सरकारी सुविधा के साथ रवानगी महात्मा सिलेब्रेटी उथोगपति एन आर आई को आमंत्रित करने के बाद एका एक देश को लोकडाउन का फ़र्मान हजारों लोग भुख प्यास अफ़्रा तफ़्री से जान गवा चुके हैं 140 करोड़ की अवादी बाला मुल्क जिस्मे तक्रिबन 20 हजार से भी ज्यादा लोग हादसा दिल का दौरा केन्सर दायलसिस बुखार दमा दंगे फ़साद और कुदरती मौत से रोज़ मरते है पर अफ़्सोस कभी इतनी गम्भीरता उदारता चिन्ता नहीं दर्शाई गयी जनता की फ़िखर हमदर्दी है जमीन के भगवानो को या खुद के जीवन का भय जो भी हो गरीब को बे मौत भुखमरी से मरने पर मजबूर न करो कन्हि ऐसा न हो लाखों करोड़ भुखे प्यासे ज़िन्दगी और मौत के दर्म्यान बगावत पर उतर जाय दुआ में याद रखना आपका अपना सुलतान रज़ा मस्तान
• नायाब अली
Aashif Happy Birthday: *चमन फ़िल्म आर्ट के इंचार्ज आशिफ खान का सोसल मीडिया के माध्यम से मनाया गया जन्मदिन* मुम्बई, कोरोना संक्रमण से पूरे देश मे हाहाकार मचा होने की बजह से "चमन फ़िल्म आर्ट्स" के फिल्म प्रोडक्शन इंचार्ज आशिफ खान का जन्मदिन सोसल मीडिया के माध्यम से मनाया गया। इस मौके पर "चमन फ़िल्म आर्ट्स" की गीता दयाल कोडवानी (प्रोड्यूसर),पी दयाल कोडवानी, आशिफ जाफरी (विक्रांत) अभिनेता,नायाब अली लखनबी "सम्पादक" ने फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने माने आशिफ खान "फ़िल्म प्रोडक्शन इंचार्ज" दिनाँक-12 अप्रैल 2020 के दिन जन्मे को जन्मदिन की बधाई देते हुए नई फिल्मो के बनाने पर अर्श राना (फ़िल्म डायरेक्टर) से चर्चाए भी की। *कृत्य:नायाब टाइम्स*
• नायाब अली
Publisher Information
Contact
nayabtimes@gmail.com
9792853792
E-5430, sector-11, Rajajipuram, Lucknow-226017
About
नायाब टाइम्स हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn