डाक विभाग मनारहा स्थापना दिवस: *रायबरेली डाक मंडल मना रहा है डाक सप्ताह, ग्राहकों को पुष्प देकर किया गया सम्मानित * रायबरेली,आज "एक विश्व-एक डाक प्रणाली" की अवधारणा को साकार करने हेतु दिनाँक, 09,अक्टूबर,1874 को यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की स्थापना बर्न, स्विटजरलैण्ड में की गई थी, जिसे कालांतर में "विश्व डाक दिवस" के रूप में मनाना आरम्भ किया गया। भारत प्रथम एशियाई राष्ट्र था, जो कि 1 जुलाई 1876 को इसका सदस्य बना। कालांतर में वर्ष 1969 में टोकियो, जापान में सम्पन्न यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन, कांग्रेस में इस स्थापना दिवस को "विश्व डाक दिवस" के रूप में मनाने हेतु घोषित किया गया। तब से पूरी दुनिया में इस दिन को प्रतिवर्ष धूमधाम मनाया जाता है। विश्व डाक दिवस के क्रम में ही भारत में पूरे सप्ताह को राष्ट्रीय डाक सप्ताह के रूप में मनाया जाता है, जिस दौरान तमाम कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं | विश्व डाक दिवस 09.10.2020 के उपलक्ष्य में डाक मंडल रायबरेली द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति आज दिनांक 09.10.2020 से दिनांक:15.10.2020 तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके प्रथम दिवस दिनांक 09.10.2020 को विश्व डाक दिवस के मौके पर रायबरेली मण्डल के दोनों प्रधान डाकघरों क्रमशः रायबरेली प्रधान डाकघर व लालगंज प्रधान डाकघर स्तर पर पोस्ट फोरम की बैठक का आयोजन किया गया एवं फोरम के सदस्यों से डाक विभाग को बेहतर एवं ग्राहकों हेतु अधिक सुविधाजनक बनाने के विषयों पर चर्चा की गयी साथ ही डाक मंडल के सभी डाकघरों में आने वाले ग्राहकों को पुष्प देकर उनका स्वागत किया गया | ग्राहकों द्वारा डाक विभाग के कार्यों एवं सेवाओं की प्रशंसा की गयी | इस अवसर पर अधीक्षक डाकघर श्री सुनील कुमार सक्सेना द्वारा अवगत कराया गया कि पूरे सप्ताह भर दिनांक 15.10.2020 तक प्रत्येक दिवस को विशेष दिवस के रूप में मानते हुए कार्यकम आयोजित किये जायेंगे | दिनांक 10.10.2020 को बैंकिंग दिवस, दिनांक:12.10.2020 को डाक जीवन बीमा दिवस,दिनांक 13.10.2020 को फिलेटिली दिवस, दिनांक 14.10.2020 को व्यवसाय विकास दिवस एवं 15.10.2020 को मेल दिवस के रूप में मनाया जायेगा | इसके साथ ही अधीक्षक डाकघर द्वारा बताया गया कि लॉक डाउन के दौरान जहाँ समस्त जन अपने घरों में कैद थे,डाक विभाग के कर्मचारियों नें घर घर जाकर उनके खातों से धनराशि की निकासी की जिससे रायबरेली ने लगभग 2 लाख ग्राहकों को लगभग 35 करोड़ से अधिक की राशि बांटकर उत्तर प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया | विगत वर्ष, 10 वर्ष से कम आयु की कन्याओं का सुकन्या खाता खुलवाकर 100 ग्रामों को ग्राम प्रधान से सुकन्या ग्राम घोषित करवाया गया | इस क्रम में माह अक्टूबर 2020 में भी 20 सुकन्या ग्राम बनाये जायेंगे | इसके साथ ही डाक जीवन बीमा के क्षेत्र में 10 ग्रामों का चयन किया जा रहा है जहाँ समस्त निवासियों को डाक जीवन बीमा की पालिसी देकर बीमा ग्राम बनाया जायेगा | डाक विभाग कोविड 19 के दौर में भी लगातार सेवा दे रहा है और दरवाजे पर सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है | कृत्य:नायाब टाइम्स


Popular posts
Schi baat:*खरी बात * संस्कारी औरत का शरीर केवल उसका पति ही देख सकता है। लेकिन कुछ कुल्टा व चरित्रहीन औरतें अपने शरीर की नुमाइश दुनियां के सामने करती फिरती हैं। समझदार को इशारा ही काफी है। इस पर भी नारीवादी पुरुष और नारी दोनों, कहते हैं, कि यह पहनने वाले की मर्जी है कि वो क्या पहने। बिल्कुल सही, अगर आप सहमत हैं, तो अपने घर की औरतों को, ऐसे ही पहनावा पहनने की सलाह दें। हम तो चुप ही रहेंगे।
Image
Aashif Happy Birthday: *चमन फ़िल्म आर्ट के इंचार्ज आशिफ खान का सोसल मीडिया के माध्यम से मनाया गया जन्मदिन* मुम्बई, कोरोना संक्रमण से पूरे देश मे हाहाकार मचा होने की बजह से "चमन फ़िल्म आर्ट्स" के फिल्म प्रोडक्शन इंचार्ज आशिफ खान का जन्मदिन सोसल मीडिया के माध्यम से मनाया गया। इस मौके पर "चमन फ़िल्म आर्ट्स" की गीता दयाल कोडवानी (प्रोड्यूसर),पी दयाल कोडवानी, आशिफ जाफरी (विक्रांत) अभिनेता,नायाब अली लखनबी "सम्पादक" ने फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने माने आशिफ खान "फ़िल्म प्रोडक्शन इंचार्ज" दिनाँक-12 अप्रैल 2020 के दिन जन्मे को जन्मदिन की बधाई देते हुए नई फिल्मो के बनाने पर अर्श राना (फ़िल्म डायरेक्टर) से चर्चाए भी की। *कृत्य:नायाब टाइम्स*
Image
अति दुःखद: *पूर्व विधायक आशा किशोर के पति का निधन* रायबरेली,सलोन विधान सभा के समाजवादी पार्टी की पूर्व विधायक आशा किशोर के पति श्याम किशोर की लंबी बीमारी के बाद लखनऊ के एक अस्पताल में निधन हो गया।इनकी उम्र लगभग 70 वर्ष की थी और पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। स्व श्याम किशोर अपने पीछे पत्नी आशा किशोर सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। श्याम किशोर की अंत्येष्टि पैतृक गांव सुखठा, दीन शाहगौरा में किया गया।इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेता रामबहादुर यादव, विधायक डॉ मनोज कुमार पांडे, आरपी यादव, भाजपा सलोन विधायक दल बहादुर कोरी, राम सजीवन यादव, जगेश्वर यादव, राजेंद्र यादव,अखिलेश यादव राहुल निर्मल आदि ने पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया। कृत्य:नायाब टाइम्स
Image
यार: यारो के यार डॉ०एन०के०श्रीवास्तव "आज का दिन 2004 की दोस्ती के नाम मृत्यु लोक पे जिओ सालो साल ये रब से दुआ है दोस्त...!" Wishing you all a Merry Christmas🎅🏻 in adv.... !
Image
अपनो को सुरक्षित: ********हक़ इन्साफ़ की अवाज़ बुलंद रखें******* हमारी खामोशी गरीबों मज़्लुमो पर ज़ुल्म का सबब होगी संघि हुक़ुमत मुझे गोली मार दे या जैल मे कैद करा दे मुझे कोइ फ़र्क़ नहीं पड़ता बीजेपी. आरएसएस के नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम मिशन मध्य प्रदेश सरकार अयोध्या पुजापाठ देश के बड़े बड़े धर्म स्थलो से लाखों श्रद्धालुओ को सरकारी सुविधा के साथ रवानगी महात्मा सिलेब्रेटी उथोगपति एन आर आई को आमंत्रित करने के बाद एका एक देश को लोकडाउन का फ़र्मान हजारों लोग भुख प्यास अफ़्रा तफ़्री से जान गवा चुके हैं 140 करोड़ की अवादी बाला मुल्क जिस्मे तक्रिबन 20 हजार से भी ज्यादा लोग हादसा दिल का दौरा केन्सर दायलसिस बुखार दमा दंगे फ़साद और कुदरती मौत से रोज़ मरते है पर अफ़्सोस कभी इतनी गम्भीरता उदारता चिन्ता नहीं दर्शाई गयी जनता की फ़िखर हमदर्दी है जमीन के भगवानो को या खुद के जीवन का भय जो भी हो गरीब को बे मौत भुखमरी से मरने पर मजबूर न करो कन्हि ऐसा न हो लाखों करोड़ भुखे प्यासे ज़िन्दगी और मौत के दर्म्यान बगावत पर उतर जाय दुआ में याद रखना आपका अपना सुलतान रज़ा मस्तान
Image