कोरोना बचाओ को लेकर रोड मार्च: *कोरोना जागरूकता से बचाव के पोस्टर लिए महिलाए कोरोना संक्रमण में सतर्क, सजग, जागरूक बनकर खुद बचें और परिवार को बचाए दो गज की दूरी मास्क है जरूरी* रायबरेली, भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से देश एवं प्रदेश को कोरोना वायरस से बचाने के लिए प्रतिदिन आम जनमानस से घर पर रहें सुरक्षित रहें के प्रति जागरूक किया जा रहा है। फिर भी कहीं न कहीं हम सब जान जोखिम में डालकर घरों से बाहर बिना मास्क के निकल जाते हैं जिससे स्वयं तो संक्रमित हो ही रहे हैं साथ में अपने घर परिवार एवं समाज को भी असुरक्षित बना रहे हैं। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा लगातार जनपद में इस महामारी से बचने के जिला प्रशासन व पुलिस स्वास्थ्य एवं मीडिया के माध्यम से कोविड-19 कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्य प्रोटोकाल, सोशल डिस्टेसिंग व मास्क का प्रयोग दो गज की दूरी मास्क है जरूरी आदि पर निरन्तर जोर देकर जनसामान्य को जागरूक किया जा रहा है। इस दिशा में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश पर पूरे जनपद की मीना राजू मंच सुगमकर्ता अवकाश के दिनों से लेकर अब तक लगातार लोगों को इस महामारी से बचाने व कोरोना चैन तोड़ने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता टीम में समस्त विकासखंडों स्थापित मीना मंच की सुगम कार्यक्रताओं द्वारा जिसमें ममता यादव, अंकिता यादव, रश्मि, ज्योति, शोभना वर्मा, काव्या शर्मा, दीप्ति शुक्ला, भारती सिंह, दुर्गेश नंदिनी, शशि कला, सविता सिंह आदि शिक्षिकाओं व स्कूली छात्र-छात्राओं के पोस्टर, पम्पलेट, रंगोली, मेहंदी, आॅन लाईन विभिन्न प्रतियोगिता द्वारा कोरोना महामारी से बचने का संदेश बहुत ही आकर्षक एवं प्रेरणादाई दिया जा रहा है। जागरूकता अभियान के संयोजक बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन शिक्षक एस0एस0 पाण्डेय ने कहा की कोरोना संक्रमण के इस भयंकर दौर में हम सबको मिलकर जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन कड़ाई से करने की जरूरत है थोड़ी सी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है इसलिए सतर्क सजग और जागरूक बनकर स्वयं बचें और घर परिवार समाज को भी बचाएं पांडे ने बताया कि जागरूकता मुहिम में सुगम कर्ताओं के साथ-साथ घर पर रहकर बच्चे भी पोस्टर, पम्पलेट आदि बनाकर अपने आस-पड़ोस के लोगों को घर पर रहें सुरक्षित रहें का संदेश दे रहे हैं। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल हुई है। इसी प्रकार जनपद में शासन के निर्देशानुसार पोषण माह अभियान के तहत विभिन्न ब्लाकों व क्षेत्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कुपोषण मुक्त करने के साथ ही कोरोना जागरूकता का संदेश बाल विकास पुष्टाहार, स्वास्थ्य, कृषि विभाग आदि द्वारा दिया गया। कृत्य:नायाब टाइम्स


Popular posts
स्पोर्ट्समैन जाफ़र के सम्मान में क्रिकेट मैच: *जाफ़र मेहदी वरिष्ठ केन्द्र प्रभारी कैसरबाग डिपो कल 30 नवम्बर 2020 सोमवार को सेवानिवृत्त हो जाएगे उनके सम्मान में क्रिकेट मैच परिवहन निगम ने आयोजित किया* लखनऊ, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के स्पोर्ट्समैन जाफ़र मेहंदी जो 30 नवम्बर 2020 को सेवानिवृत्त हो जाएंगे को "मुख्य महाप्रबंधक प्रशासन" सन्तोष कुमार दूबे "वरि०पी०सी०एस०" द्वारा उनके सम्मान में क्रिकेट मैच आयोजित कर उनका सम्मान किया जायेगा , जिसमें एहम किरदार पी०आर०बेलवारिया "मुख्य महाप्रबंधक "संचालन" व पल्लव बोस क्षेत्रीय प्रबन्धक-लखनऊ एवं प्रशांत दीक्षित "प्रभारी स०क्षे०प्रबन्धक" हैं जो * अवध बस स्टेशन कमता लखनऊ* के पद पर तैनात हैं , इस समय *कैसरबाग डिपो* के भी "प्रभारी स०क्षे०प्र०" हैं। कैसरबाग डिपो के वरिष्ठ केन्द्र प्रभारी जाफ़र मेहदी साहब दिनाँक,30 नवम्बर 2020 को कल सेवानिवृत्त हो जायेगे। जाफ़र मेहदी साहब की भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत 1987 में परिवहन निगम में हुई थी। जो पछले तीन सालो से दो धारी तलवार के चपेट कि मार झेल रहे थे अब आज़ादी उनके हाथ लगी मेंहदी साहब नायाब ही नहीं तारीफे काबिल हैं उनकी जितनी भी बड़ाई की जाय कम हैl कृत्य:नायाब टाइम्स
Image
रोडवेज का स्थापना दिवस: *रोडवेज ने प्रदेश भर के 115 डिपोज़ से किया 2240 बसों का संचालन,उच्च अधिकारियों के निरक्षण करने पर यात्रियों ने की प्रशंसा* *लखनऊ* रोडवेज के संचालन की प्रस्तावित दिनांक 1 जून को सुरक्षा की दृष्टि से की गई सम्पूर्ण कार्ययोजना का निरक्षण करने के लिये स्वयं परिवहन मंत्री सहित रोडवेज के मुखिया कैसरबाग और आलमबाग बस स्टेशन का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उच्च अधिकारियों द्वारा यात्रियों से फीडबैक लिया,यात्रियों द्वारा परिवहन निगम के द्वारा किये गए सम्पूर्ण कार्ययोजना की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया। जारी सूचना के अनुसार 1 जून को सम्पूर्ण प्रदेश के 115 डिपोज़ से 2240 बसों का संचालन करते हुए लगभग 52000 यात्रियों को मुख्य रूप से लखनऊ से गोंडा,बलरामपुर,बहराईच, प्रयागराज,सुल्तानपुर,गाज़ियाबाद,बरेली,हरदोई,आगरा एवं सहारनपुर से शामली,कौशाम्बी,मुजफ्फरनगर, मेरठ एवं मुरादाबाद से कौशाम्बी,बिजनौर से कौशाम्बी,रामपुर से कौशाम्बी तथा प्रयागराज से गोरखपुर,वाराणसी, प्रतापगढ़ एवं अयोध्या मार्गों पर सफर मुहैया कराया। परिवहन मंत्री द्वारा रोडवेज के 49 वें स्थापना दिवस पर रोडवेज के समस्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों को वधाई देते हुए कार्ययोजना की प्रशंसा करते हुए शुभकानाएं भी दी। इस मौके पर श्री अतुल भारती मुख्य प्रधान प्रबन्धक (संचालन), जयदीप वर्मा मुख्य प्रधान प्रबन्धक (प्राविधिक),श्री राजीव चौहान प्रधान प्रबन्धक, श्री पल्लव बोष क्षेत्रीय प्रबंधक लखनऊ सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। *कृत्य:नायाब टाइम्स*
Image
दिव्य ओझा उप जिला मजिस्ट्रेट बनी: दिव्या ओझा बनी "आईएएस" को उप जिलाधिकारी रायबरेली के पद पर योगी आदित्यनाथ सरकार ने नियुक्त कर एक नई दिशा दी है। "माहे रमज़ान मुबारक महीने के नवे रोज़े की तहेदिल से मुबारकबाद" 'घरों में इबाबत करें जो आप और मुल्क व अवाम के लिए बेहतर है' आज का दिन "मृत्यु लोक के ईस्वर स्वरूप" चिकित्सको व उनके स्टाफ़ एवं पुलिस कर्मियों,सफाई कर्मी व *लॉक डाउन* में डियूटी पर मुस्तेद कर्मचारियों के नाम......! "17 मई 2020 तक "लॉक डाउन" तथा तीनो *गाईड लाइन* 1- रेड जोन के जिले 2-ऑरेंज जोन 3-ग्रीन जोन : का पालन देश प्रदेश वासी अपने घरों में शांतिपूर्ण नियम से कर सुरक्षित रहे और दूसरों को भी रहने की सलाह दे । ताकि *कोरोना महामारी* की जंग में विजय प्राप्ती हो। जय हिन्द जय भारत.....! कृत्य:नायाब टाइम्स *हार्दिक शुभकामनाओ के साथ बधाई*
Image
Schi baat:*खरी बात * संस्कारी औरत का शरीर केवल उसका पति ही देख सकता है। लेकिन कुछ कुल्टा व चरित्रहीन औरतें अपने शरीर की नुमाइश दुनियां के सामने करती फिरती हैं। समझदार को इशारा ही काफी है। इस पर भी नारीवादी पुरुष और नारी दोनों, कहते हैं, कि यह पहनने वाले की मर्जी है कि वो क्या पहने। बिल्कुल सही, अगर आप सहमत हैं, तो अपने घर की औरतों को, ऐसे ही पहनावा पहनने की सलाह दें। हम तो चुप ही रहेंगे।
Image
Aashif Happy Birthday: *चमन फ़िल्म आर्ट के इंचार्ज आशिफ खान का सोसल मीडिया के माध्यम से मनाया गया जन्मदिन* मुम्बई, कोरोना संक्रमण से पूरे देश मे हाहाकार मचा होने की बजह से "चमन फ़िल्म आर्ट्स" के फिल्म प्रोडक्शन इंचार्ज आशिफ खान का जन्मदिन सोसल मीडिया के माध्यम से मनाया गया। इस मौके पर "चमन फ़िल्म आर्ट्स" की गीता दयाल कोडवानी (प्रोड्यूसर),पी दयाल कोडवानी, आशिफ जाफरी (विक्रांत) अभिनेता,नायाब अली लखनबी "सम्पादक" ने फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने माने आशिफ खान "फ़िल्म प्रोडक्शन इंचार्ज" दिनाँक-12 अप्रैल 2020 के दिन जन्मे को जन्मदिन की बधाई देते हुए नई फिल्मो के बनाने पर अर्श राना (फ़िल्म डायरेक्टर) से चर्चाए भी की। *कृत्य:नायाब टाइम्स*
Image