जिला मजिस्ट्रेट ने कहा: *कोरोना को परास्त करने के लिए विशेष रणनीति व रिकवरी दर को अधिक बेहतर किये जाने पर दें जोर कोरोना मरीजों की निगरानी में लापरवाही न बरते, मानवीय संवदनाओं को दे शीर्ष प्राथमिकता: डीएम वैभव श्रीवास्तव* रायबरेली,जिला मजिस्ट्रेट वैभव श्रीवास्तव "आईएएस" ने कहा देश की प्रचीन परम्पराओं में शरीर की प्रतिरोधकता क्षमता विकसित करने के उपायो की जानकारी देने के साथ ही कोरोना मरीज की निगरानी देखभाल में स्वास्थ्य प्रोटोकाॅल के नियमों का पालन करते हुए बढ़चढ़ कर भागेदारी निभाई जाये। स्वयं व जोनल कोविड कमांड एण्ड कन्ट्रोल केन्द्र आदि से फोन कर होम आइसोलेट मरीजों के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी से अद्यतन रहे। कोविड अस्पताल एवं होम आइसोलेशन के मरीजों की देखभाल निगरानी में किसी भी प्रकार की लापरवाही व उदासीनता कतई न बरते मानवीय सेंवदनाओं व बेहतर रणनीति के साथ उनका इलाज करे तथा स्वस्थ होने व रिकवरी दर को अधिक बेहतर करें। कोरोना मरीजों की निगरानी देखभाल, कोरोना वायरस को परास्त करने के लिए बनाये रखने, मास्क का प्रयोग करने व अनावश्यक रूप से जिला मुख्यालय से लेकर ब्लाक स्तर पर कोरोना के नियंत्रण और उपचार की प्रत्येक कड़ी को मजबूत रखा जाये, रणनीति आगे की व बेहतर भी बनाये रखने पर विशेष ध्यान होना चाहिए। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश अवस्थी व स्वास्थ्य प्रोटोकाल के निर्देशों के अनुरूप जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व जागरूकता के कार्य को युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिये है। डीएम ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों की जानकारी देते कहा कि मुख्यमंत्री जी ने स्पष्ट निर्देश दिये है कि कोरोना को परास्त करने के लिए हमारी रणनीति विशेष होने के साथ ही रिकवारी दर और बेहतर की जाये। कान्टेक्ट टेªसिंग का कार्य प्रभावी ढ़ग से संचालित करते हुए कान्टेक्ट टेªसिंग के दायरे में आने वाले सभी लोगों का मेडिकल टेस्ट किया जाये कोरोना पाजिटिव आने पर उनका तत्काल मानवीय संवेदनाओं के साथ इलाज किया जाये। सरकार द्वारा सभी चिकित्सीय व्यवस्था को सुदृढ करने के निर्देश दिये है अतः सीडीओं, सीएमओ, एसडीएम व प्रभारी व्यवस्थाओं के नोडल अधिकारी परस्पर बेहतर सामन्जस्य कारगार रणनीति बनाकर उस पर प्रभावी तरीके से कार्य कर क्रियान्वयन करें। प्रत्येक स्तर पर समीक्षा माॅनिटरिंग कर रिकवरी दर को अधिक बेहतर बनाये तथा मास्क का प्रयोग व सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराकर कोरोना चैन को भी तोड़ने में आगे। कोविड अस्पताल एल-1 व एल-2 में सभी आधुनिक व्यवस्थाये पूरी तरह से दुरूस्त रहे। सरकारी और निजी अस्पतालों में आक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता और बेकअप की व्यवस्था हरहाल में दुरूस्त व सुनिश्चित रहे। आक्सीजन, पीपीटी किट, दवाओं की अस्पतालों के साथ-साथ बाजारों में भी उपलब्धता बनी रहे। यदि काला बाजारी की कही शिकायत मिलती है तो तत्काल शिकायत को गम्भीरता से लेकर दण्डात्मक कार्यवाही करें। कोविड अस्पतालों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान के साथ ही मरीजों के भोजन की गुणवत्ता, दवाआंे एव अन्य आवश्यक सुविधाओं को पूरी तरह से दुरूस्त रहे। कृत्य:नायाब टाइम्स -


Popular posts
Schi baat:*खरी बात * संस्कारी औरत का शरीर केवल उसका पति ही देख सकता है। लेकिन कुछ कुल्टा व चरित्रहीन औरतें अपने शरीर की नुमाइश दुनियां के सामने करती फिरती हैं। समझदार को इशारा ही काफी है। इस पर भी नारीवादी पुरुष और नारी दोनों, कहते हैं, कि यह पहनने वाले की मर्जी है कि वो क्या पहने। बिल्कुल सही, अगर आप सहमत हैं, तो अपने घर की औरतों को, ऐसे ही पहनावा पहनने की सलाह दें। हम तो चुप ही रहेंगे।
Image
अति दुःखद: *पूर्व विधायक आशा किशोर के पति का निधन* रायबरेली,सलोन विधान सभा के समाजवादी पार्टी की पूर्व विधायक आशा किशोर के पति श्याम किशोर की लंबी बीमारी के बाद लखनऊ के एक अस्पताल में निधन हो गया।इनकी उम्र लगभग 70 वर्ष की थी और पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। स्व श्याम किशोर अपने पीछे पत्नी आशा किशोर सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। श्याम किशोर की अंत्येष्टि पैतृक गांव सुखठा, दीन शाहगौरा में किया गया।इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेता रामबहादुर यादव, विधायक डॉ मनोज कुमार पांडे, आरपी यादव, भाजपा सलोन विधायक दल बहादुर कोरी, राम सजीवन यादव, जगेश्वर यादव, राजेंद्र यादव,अखिलेश यादव राहुल निर्मल आदि ने पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया। कृत्य:नायाब टाइम्स
Image
यार: यारो के यार डॉ०एन०के०श्रीवास्तव "आज का दिन 2004 की दोस्ती के नाम मृत्यु लोक पे जिओ सालो साल ये रब से दुआ है दोस्त...!" Wishing you all a Merry Christmas🎅🏻 in adv.... !
Image
अपनो को सुरक्षित: ********हक़ इन्साफ़ की अवाज़ बुलंद रखें******* हमारी खामोशी गरीबों मज़्लुमो पर ज़ुल्म का सबब होगी संघि हुक़ुमत मुझे गोली मार दे या जैल मे कैद करा दे मुझे कोइ फ़र्क़ नहीं पड़ता बीजेपी. आरएसएस के नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम मिशन मध्य प्रदेश सरकार अयोध्या पुजापाठ देश के बड़े बड़े धर्म स्थलो से लाखों श्रद्धालुओ को सरकारी सुविधा के साथ रवानगी महात्मा सिलेब्रेटी उथोगपति एन आर आई को आमंत्रित करने के बाद एका एक देश को लोकडाउन का फ़र्मान हजारों लोग भुख प्यास अफ़्रा तफ़्री से जान गवा चुके हैं 140 करोड़ की अवादी बाला मुल्क जिस्मे तक्रिबन 20 हजार से भी ज्यादा लोग हादसा दिल का दौरा केन्सर दायलसिस बुखार दमा दंगे फ़साद और कुदरती मौत से रोज़ मरते है पर अफ़्सोस कभी इतनी गम्भीरता उदारता चिन्ता नहीं दर्शाई गयी जनता की फ़िखर हमदर्दी है जमीन के भगवानो को या खुद के जीवन का भय जो भी हो गरीब को बे मौत भुखमरी से मरने पर मजबूर न करो कन्हि ऐसा न हो लाखों करोड़ भुखे प्यासे ज़िन्दगी और मौत के दर्म्यान बगावत पर उतर जाय दुआ में याद रखना आपका अपना सुलतान रज़ा मस्तान
Image
Aashif Happy Birthday: *चमन फ़िल्म आर्ट के इंचार्ज आशिफ खान का सोसल मीडिया के माध्यम से मनाया गया जन्मदिन* मुम्बई, कोरोना संक्रमण से पूरे देश मे हाहाकार मचा होने की बजह से "चमन फ़िल्म आर्ट्स" के फिल्म प्रोडक्शन इंचार्ज आशिफ खान का जन्मदिन सोसल मीडिया के माध्यम से मनाया गया। इस मौके पर "चमन फ़िल्म आर्ट्स" की गीता दयाल कोडवानी (प्रोड्यूसर),पी दयाल कोडवानी, आशिफ जाफरी (विक्रांत) अभिनेता,नायाब अली लखनबी "सम्पादक" ने फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने माने आशिफ खान "फ़िल्म प्रोडक्शन इंचार्ज" दिनाँक-12 अप्रैल 2020 के दिन जन्मे को जन्मदिन की बधाई देते हुए नई फिल्मो के बनाने पर अर्श राना (फ़िल्म डायरेक्टर) से चर्चाए भी की। *कृत्य:नायाब टाइम्स*
Image