रक्षा बन्धन पर अवकाश नहीं:*रोडवेज बकरीद व रक्षाबन्धन के त्योहार पर संचालित करेगा अतिरिक्त बसें,कर्मचारियों के सभी अवकाश हुए रद्द* लखनऊ, हर साल की भांति रोडवेज इस बार भी रक्षाबंधन और बकरीद के त्योहार पर 3200 अतिरिक्त बसों के साथ 9200 बसों के संचालन करने की कार्ययोजना बना ली है,जिसमे प्रत्येक बस को सेनिटाइज करके ही मार्ग पर भेजा जाएगा एवं चालकों/परिचालकों को ग्लव्स,मास्क लगाकर ही बसों का संचालन करेंगे। इसके साथ-साथ बसों में सीट के अतिरिक्त कोई भी यात्री नही बैठाया जाएगा। प्रबन्ध निदेशक महोदय ने रोडवेज के सभी क्षेत्रीय प्रबन्धकों को आदेश दिए कि सभी कर्मचारियों के दिनांक 01अगस्त से 06अगस्त तक किसी भी प्रकार के अवकाश स्वीकार नही किये जायेंगे जिससे संचालन में किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो सके। कृत्य:नायाब टाइम्स


Popular posts
स्पोर्ट्समैन जाफ़र के सम्मान में क्रिकेट मैच: *जाफ़र मेहदी वरिष्ठ केन्द्र प्रभारी कैसरबाग डिपो कल 30 नवम्बर 2020 सोमवार को सेवानिवृत्त हो जाएगे उनके सम्मान में क्रिकेट मैच परिवहन निगम ने आयोजित किया* लखनऊ, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के स्पोर्ट्समैन जाफ़र मेहंदी जो 30 नवम्बर 2020 को सेवानिवृत्त हो जाएंगे को "मुख्य महाप्रबंधक प्रशासन" सन्तोष कुमार दूबे "वरि०पी०सी०एस०" द्वारा उनके सम्मान में क्रिकेट मैच आयोजित कर उनका सम्मान किया जायेगा , जिसमें एहम किरदार पी०आर०बेलवारिया "मुख्य महाप्रबंधक "संचालन" व पल्लव बोस क्षेत्रीय प्रबन्धक-लखनऊ एवं प्रशांत दीक्षित "प्रभारी स०क्षे०प्रबन्धक" हैं जो * अवध बस स्टेशन कमता लखनऊ* के पद पर तैनात हैं , इस समय *कैसरबाग डिपो* के भी "प्रभारी स०क्षे०प्र०" हैं। कैसरबाग डिपो के वरिष्ठ केन्द्र प्रभारी जाफ़र मेहदी साहब दिनाँक,30 नवम्बर 2020 को कल सेवानिवृत्त हो जायेगे। जाफ़र मेहदी साहब की भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत 1987 में परिवहन निगम में हुई थी। जो पछले तीन सालो से दो धारी तलवार के चपेट कि मार झेल रहे थे अब आज़ादी उनके हाथ लगी मेंहदी साहब नायाब ही नहीं तारीफे काबिल हैं उनकी जितनी भी बड़ाई की जाय कम हैl कृत्य:नायाब टाइम्स
Image
रोडवेज का स्थापना दिवस: *रोडवेज ने प्रदेश भर के 115 डिपोज़ से किया 2240 बसों का संचालन,उच्च अधिकारियों के निरक्षण करने पर यात्रियों ने की प्रशंसा* *लखनऊ* रोडवेज के संचालन की प्रस्तावित दिनांक 1 जून को सुरक्षा की दृष्टि से की गई सम्पूर्ण कार्ययोजना का निरक्षण करने के लिये स्वयं परिवहन मंत्री सहित रोडवेज के मुखिया कैसरबाग और आलमबाग बस स्टेशन का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उच्च अधिकारियों द्वारा यात्रियों से फीडबैक लिया,यात्रियों द्वारा परिवहन निगम के द्वारा किये गए सम्पूर्ण कार्ययोजना की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया। जारी सूचना के अनुसार 1 जून को सम्पूर्ण प्रदेश के 115 डिपोज़ से 2240 बसों का संचालन करते हुए लगभग 52000 यात्रियों को मुख्य रूप से लखनऊ से गोंडा,बलरामपुर,बहराईच, प्रयागराज,सुल्तानपुर,गाज़ियाबाद,बरेली,हरदोई,आगरा एवं सहारनपुर से शामली,कौशाम्बी,मुजफ्फरनगर, मेरठ एवं मुरादाबाद से कौशाम्बी,बिजनौर से कौशाम्बी,रामपुर से कौशाम्बी तथा प्रयागराज से गोरखपुर,वाराणसी, प्रतापगढ़ एवं अयोध्या मार्गों पर सफर मुहैया कराया। परिवहन मंत्री द्वारा रोडवेज के 49 वें स्थापना दिवस पर रोडवेज के समस्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों को वधाई देते हुए कार्ययोजना की प्रशंसा करते हुए शुभकानाएं भी दी। इस मौके पर श्री अतुल भारती मुख्य प्रधान प्रबन्धक (संचालन), जयदीप वर्मा मुख्य प्रधान प्रबन्धक (प्राविधिक),श्री राजीव चौहान प्रधान प्रबन्धक, श्री पल्लव बोष क्षेत्रीय प्रबंधक लखनऊ सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। *कृत्य:नायाब टाइम्स*
Image
दिव्य ओझा उप जिला मजिस्ट्रेट बनी: दिव्या ओझा बनी "आईएएस" को उप जिलाधिकारी रायबरेली के पद पर योगी आदित्यनाथ सरकार ने नियुक्त कर एक नई दिशा दी है। "माहे रमज़ान मुबारक महीने के नवे रोज़े की तहेदिल से मुबारकबाद" 'घरों में इबाबत करें जो आप और मुल्क व अवाम के लिए बेहतर है' आज का दिन "मृत्यु लोक के ईस्वर स्वरूप" चिकित्सको व उनके स्टाफ़ एवं पुलिस कर्मियों,सफाई कर्मी व *लॉक डाउन* में डियूटी पर मुस्तेद कर्मचारियों के नाम......! "17 मई 2020 तक "लॉक डाउन" तथा तीनो *गाईड लाइन* 1- रेड जोन के जिले 2-ऑरेंज जोन 3-ग्रीन जोन : का पालन देश प्रदेश वासी अपने घरों में शांतिपूर्ण नियम से कर सुरक्षित रहे और दूसरों को भी रहने की सलाह दे । ताकि *कोरोना महामारी* की जंग में विजय प्राप्ती हो। जय हिन्द जय भारत.....! कृत्य:नायाब टाइम्स *हार्दिक शुभकामनाओ के साथ बधाई*
Image
Schi baat:*खरी बात * संस्कारी औरत का शरीर केवल उसका पति ही देख सकता है। लेकिन कुछ कुल्टा व चरित्रहीन औरतें अपने शरीर की नुमाइश दुनियां के सामने करती फिरती हैं। समझदार को इशारा ही काफी है। इस पर भी नारीवादी पुरुष और नारी दोनों, कहते हैं, कि यह पहनने वाले की मर्जी है कि वो क्या पहने। बिल्कुल सही, अगर आप सहमत हैं, तो अपने घर की औरतों को, ऐसे ही पहनावा पहनने की सलाह दें। हम तो चुप ही रहेंगे।
Image
Aashif Happy Birthday: *चमन फ़िल्म आर्ट के इंचार्ज आशिफ खान का सोसल मीडिया के माध्यम से मनाया गया जन्मदिन* मुम्बई, कोरोना संक्रमण से पूरे देश मे हाहाकार मचा होने की बजह से "चमन फ़िल्म आर्ट्स" के फिल्म प्रोडक्शन इंचार्ज आशिफ खान का जन्मदिन सोसल मीडिया के माध्यम से मनाया गया। इस मौके पर "चमन फ़िल्म आर्ट्स" की गीता दयाल कोडवानी (प्रोड्यूसर),पी दयाल कोडवानी, आशिफ जाफरी (विक्रांत) अभिनेता,नायाब अली लखनबी "सम्पादक" ने फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने माने आशिफ खान "फ़िल्म प्रोडक्शन इंचार्ज" दिनाँक-12 अप्रैल 2020 के दिन जन्मे को जन्मदिन की बधाई देते हुए नई फिल्मो के बनाने पर अर्श राना (फ़िल्म डायरेक्टर) से चर्चाए भी की। *कृत्य:नायाब टाइम्स*
Image