बैठक परिषद की: *परिषद मनाएगा 1जुलाई 2020 को कर्मचारी कर्तब्य दिवस* रायबरेली, राज्य कर्मचारी सँयुक्त शाखा परिषद रायबरेली के राजेश के सिंह ने आज दिनाँक 22 जून 20 को राजेश कुमार सिंह अध्यक्ष की अध्यक्षता में राज्य क्रमचारी सँयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश शाखा रायबरेली की बैठक सम्पन हुई बैठक में उपस्थित पदाधिकारियो ने दिनाँक 1 जुलाई 20 को कर्मचारी कर्तब्य दिवस मनाए जाने व करोना वैरियर को प्रशस्त पत्र दिए जाने / सम्मानित किए जाने पर विचार विमर्श हुआ परिषद के मंत्री राजकुमार व वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस के सिंह उपाध्यक्ष जावेद अहमद व दृगपाल ने कहा कि 1 जुलाई कर्तब्य दिवस को सफल बनाया जाएगा अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि कर्मचारी संगठन के द्वारा कर्मचारी कर्तब्य दिवस मनाने व कर्मचारियो को सम्मानित करने का ऐतिहासिक निर्याय लिया है जिसे हरहाल में सफल बनाया जाएगा नेता द्वय ने सरकार से अपील किया कि फ्रीज किये गए डी ए व समाप्त किये गए भत्ते को बहाल करने पर पुनर्विचार करे बैठक में उपस्थित श्रीमती शशिबाला सिंह अध्यक्ष व रजनी त्रिपाठी मंत्री राजकीय नर्सेस संघ व अवधेश सिंह अध्यक्ष राजकीय कुष्ट संघ ने कहा कि वर्तमान महामारी में स्वास्थ्य विभाग व रोडवेज़ विभाग के समस्त कर्मचारी अपनी जान को जोखिम में डाल कर जनता की सेवा की है ऐसे कर्मचारियो को संगठन के द्वारा सम्मानित किया जाना ऐतिहासिक कार्य होगा बैठक में उपास्थि सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से 1 जुलाई के कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया कृत्य:नायाब टाइम्स


Popular posts
Schi baat:*खरी बात * संस्कारी औरत का शरीर केवल उसका पति ही देख सकता है। लेकिन कुछ कुल्टा व चरित्रहीन औरतें अपने शरीर की नुमाइश दुनियां के सामने करती फिरती हैं। समझदार को इशारा ही काफी है। इस पर भी नारीवादी पुरुष और नारी दोनों, कहते हैं, कि यह पहनने वाले की मर्जी है कि वो क्या पहने। बिल्कुल सही, अगर आप सहमत हैं, तो अपने घर की औरतों को, ऐसे ही पहनावा पहनने की सलाह दें। हम तो चुप ही रहेंगे।
Image
Aashif Happy Birthday: *चमन फ़िल्म आर्ट के इंचार्ज आशिफ खान का सोसल मीडिया के माध्यम से मनाया गया जन्मदिन* मुम्बई, कोरोना संक्रमण से पूरे देश मे हाहाकार मचा होने की बजह से "चमन फ़िल्म आर्ट्स" के फिल्म प्रोडक्शन इंचार्ज आशिफ खान का जन्मदिन सोसल मीडिया के माध्यम से मनाया गया। इस मौके पर "चमन फ़िल्म आर्ट्स" की गीता दयाल कोडवानी (प्रोड्यूसर),पी दयाल कोडवानी, आशिफ जाफरी (विक्रांत) अभिनेता,नायाब अली लखनबी "सम्पादक" ने फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने माने आशिफ खान "फ़िल्म प्रोडक्शन इंचार्ज" दिनाँक-12 अप्रैल 2020 के दिन जन्मे को जन्मदिन की बधाई देते हुए नई फिल्मो के बनाने पर अर्श राना (फ़िल्म डायरेक्टर) से चर्चाए भी की। *कृत्य:नायाब टाइम्स*
Image
अति दुःखद: *पूर्व विधायक आशा किशोर के पति का निधन* रायबरेली,सलोन विधान सभा के समाजवादी पार्टी की पूर्व विधायक आशा किशोर के पति श्याम किशोर की लंबी बीमारी के बाद लखनऊ के एक अस्पताल में निधन हो गया।इनकी उम्र लगभग 70 वर्ष की थी और पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। स्व श्याम किशोर अपने पीछे पत्नी आशा किशोर सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। श्याम किशोर की अंत्येष्टि पैतृक गांव सुखठा, दीन शाहगौरा में किया गया।इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेता रामबहादुर यादव, विधायक डॉ मनोज कुमार पांडे, आरपी यादव, भाजपा सलोन विधायक दल बहादुर कोरी, राम सजीवन यादव, जगेश्वर यादव, राजेंद्र यादव,अखिलेश यादव राहुल निर्मल आदि ने पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया। कृत्य:नायाब टाइम्स
Image
यार: यारो के यार डॉ०एन०के०श्रीवास्तव "आज का दिन 2004 की दोस्ती के नाम मृत्यु लोक पे जिओ सालो साल ये रब से दुआ है दोस्त...!" Wishing you all a Merry Christmas🎅🏻 in adv.... !
Image
अपनो को सुरक्षित: ********हक़ इन्साफ़ की अवाज़ बुलंद रखें******* हमारी खामोशी गरीबों मज़्लुमो पर ज़ुल्म का सबब होगी संघि हुक़ुमत मुझे गोली मार दे या जैल मे कैद करा दे मुझे कोइ फ़र्क़ नहीं पड़ता बीजेपी. आरएसएस के नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम मिशन मध्य प्रदेश सरकार अयोध्या पुजापाठ देश के बड़े बड़े धर्म स्थलो से लाखों श्रद्धालुओ को सरकारी सुविधा के साथ रवानगी महात्मा सिलेब्रेटी उथोगपति एन आर आई को आमंत्रित करने के बाद एका एक देश को लोकडाउन का फ़र्मान हजारों लोग भुख प्यास अफ़्रा तफ़्री से जान गवा चुके हैं 140 करोड़ की अवादी बाला मुल्क जिस्मे तक्रिबन 20 हजार से भी ज्यादा लोग हादसा दिल का दौरा केन्सर दायलसिस बुखार दमा दंगे फ़साद और कुदरती मौत से रोज़ मरते है पर अफ़्सोस कभी इतनी गम्भीरता उदारता चिन्ता नहीं दर्शाई गयी जनता की फ़िखर हमदर्दी है जमीन के भगवानो को या खुद के जीवन का भय जो भी हो गरीब को बे मौत भुखमरी से मरने पर मजबूर न करो कन्हि ऐसा न हो लाखों करोड़ भुखे प्यासे ज़िन्दगी और मौत के दर्म्यान बगावत पर उतर जाय दुआ में याद रखना आपका अपना सुलतान रज़ा मस्तान
Image