कोरोना अभियान डॉ०राजशेखर: प्रिय अधिकारी गण और मीडिया फ्रेंड्स गुड इवनिंग - कोरोना वायरस को लेकर आगामी 15 दिनों के अभियान के तहत बस स्टेशनों व बसों के सेनेटाइजेशन एवं यात्रियों को इसके प्रति जागरुक करने के लिए यूपीएसआरटीसी मुख्यालय द्वारा कुल ₹ 60 लाख रुपये (₹ 3 लाख प्रति क्षेत्र या ₹ 50,000 प्रति बस डिपो/ स्टेशन) आवंटित और स्वीकृत किए गए है। एमडी यूपीएसआरटीसी ने आज सुबह 9 बजे कोरोना वायरस के खतरे को रोकने के लिए की जा रही तैयारी और कार्य प्रगति का आकलन करने के उद्देश्य से कैसरबाग बस स्टेशन का दौरा किया। आरएम लखनऊ, एआरएम कैसरबाग भी विजिट में साथ थे। 1- कोरोना महामारी के बारे में एलईडी पर लगातार क्या करें, क्या न करें संबंधी सार्वजनिक उद्घोषणा एवं वीडियो क्लिप चलाई जा रही है, ताकि लोगों को जागरुक किया जा सके। 2- कुछ एलईडी टीवी नॉन फंक्शनल (खराब) पाए गए। एमडी ने एआरएम को निर्देश दिया कि वह अगले दो दिनों में इसे दुरुस्त कराएं और इसका सार्वजनिक जागरूकता के लिए उपयोग करें। 3- सार्वजनिक सूचना के लिए कई स्थानों पर राज्य और यूपीएसआरटीसी के हेल्पलाइन नंबर प्रदर्शित किए गए हैं। 4- सभी रिसेप्शन और पूछताछ काउंटरों पर "हैंड सेनिटाइज़र" (कीटाणुनाशक) उपलब्ध है। यात्रियों से अनुरोध किया जाता है कि जब आवश्यक हो, इसका उपयोग करें। 5- बस स्टेशन, सीटें, बेंच और बाथरूम को लगातार कीटाणुनाशक से साफ किया गया था। 6- लंबे रूट पर चलने वाली और संक्रमित क्षेत्रों को जोड़ने वाली बसों की हैंड रेलिंग को कीटाणुनाशक का स्प्रे कर पोंछकर रोजाना कीटाणुरहित किया जाता है। 7- बड़ी होर्डिंग्स अभी तक उपयुक्त स्थानों पर प्रदर्शित नहीं की गई थी। एमडी यूपीएसआरटीसी ने आरएम को अगले 24 घंटों के भीतर इन्हें लगाने का निर्देश दिया। 8- कोरोना वायरस के फैलने के संबंध में कंडक्टरों और ड्राइवरों को उनकी रोजाना "काउंसलिंग" के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। 9- एक सक्रिय कदम के रूप में, यूपीएसआरटीसी बस के प्रस्थान से पहले कंडक्टरों द्वारा प्रत्येक बस में कोरोना वायरस के बारे में संक्षिप्त विवरण "अनाउंसमेंट एंड रीडिंग आउट" के एसओपी का अनुसरण कर रहा है। 10- कोरोना वायरस के बारे में "यात्रियों से अपील" और "महत्वपूर्ण जानकारी" के ए-4 साइज के पोस्टर अगले 3 दिनों में प्रत्येक बस में प्रमुखता से प्रदर्शित / चिपकाए जाएंगे। 11- एमडी यूपीएसआरटीसी ने कार्य प्रगति की समीक्षा करने और कोरोना वायरस के प्रसार के खतरे को रोकने के लिए सार्वजनिक जागरूकता में सर्वोत्तम संभव परिणाम सुनिश्चित करने के लिए आज सभी आरएम / एसएमएस / एआरएम के साथ एक महत्वपूर्ण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया। 12 - यूपीएसआरटीसी मुख्यालय ने अगले 3 दिनों में यात्रियों की जानकारी के लिए सभी बसों में सामान्य सूचना सामग्री चिपकाने का भी आदेश दिया है। 13- यूपीएसआरटीसी मुख्यालय ने सभी बस स्टेशनों, डिपो, कार्यशालाओं के लिए दैनिक खर्च और प्रभावी जागरूकता अभियान के लिए 60 लाख रुपये मंजूर किए हैं। इस फंड का उपयोग बस स्टेशनों, डिपो और डेली क्लीनिंग बस स्टेशनों के लिए डिसइंफेक्टेंट, स्टाफ और पैसेंजर्स के लिए हैंड सैनिटाइज़र की खरीद, डिसिन्फेक्टेंट के साथ बसों की सफाई और हर ऑपरेशनल बस स्टेशन में बड़े होर्डिंग्स, बैनर और पोस्टर प्रदर्शित करने के लिए किया जाएगा। 14- माननीय सीएम महोदय के निर्देशों और माननीय परिवहन मंत्री और माननीय अध्यक्ष परिवहन निगम के मार्गदर्शन में यूपीएसआरटीसी सार्वजनिक जागरूकता और स्वच्छता के माध्यम से कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए वर्तमान परिस्थितियों में सबसे अच्छा संभव प्रयास कर रहा है। 15) MD UPSRTC has Warned all the concerned officers that No Negligency in this regard will be tolerated and will be dealt seriously. -------- धन्यवाद डा. राज शेखर एमडी यूपीएसआरटीसी


Popular posts
Schi baat:*खरी बात * संस्कारी औरत का शरीर केवल उसका पति ही देख सकता है। लेकिन कुछ कुल्टा व चरित्रहीन औरतें अपने शरीर की नुमाइश दुनियां के सामने करती फिरती हैं। समझदार को इशारा ही काफी है। इस पर भी नारीवादी पुरुष और नारी दोनों, कहते हैं, कि यह पहनने वाले की मर्जी है कि वो क्या पहने। बिल्कुल सही, अगर आप सहमत हैं, तो अपने घर की औरतों को, ऐसे ही पहनावा पहनने की सलाह दें। हम तो चुप ही रहेंगे।
Image
Aashif Happy Birthday: *चमन फ़िल्म आर्ट के इंचार्ज आशिफ खान का सोसल मीडिया के माध्यम से मनाया गया जन्मदिन* मुम्बई, कोरोना संक्रमण से पूरे देश मे हाहाकार मचा होने की बजह से "चमन फ़िल्म आर्ट्स" के फिल्म प्रोडक्शन इंचार्ज आशिफ खान का जन्मदिन सोसल मीडिया के माध्यम से मनाया गया। इस मौके पर "चमन फ़िल्म आर्ट्स" की गीता दयाल कोडवानी (प्रोड्यूसर),पी दयाल कोडवानी, आशिफ जाफरी (विक्रांत) अभिनेता,नायाब अली लखनबी "सम्पादक" ने फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने माने आशिफ खान "फ़िल्म प्रोडक्शन इंचार्ज" दिनाँक-12 अप्रैल 2020 के दिन जन्मे को जन्मदिन की बधाई देते हुए नई फिल्मो के बनाने पर अर्श राना (फ़िल्म डायरेक्टर) से चर्चाए भी की। *कृत्य:नायाब टाइम्स*
Image
अति दुःखद: *पूर्व विधायक आशा किशोर के पति का निधन* रायबरेली,सलोन विधान सभा के समाजवादी पार्टी की पूर्व विधायक आशा किशोर के पति श्याम किशोर की लंबी बीमारी के बाद लखनऊ के एक अस्पताल में निधन हो गया।इनकी उम्र लगभग 70 वर्ष की थी और पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। स्व श्याम किशोर अपने पीछे पत्नी आशा किशोर सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। श्याम किशोर की अंत्येष्टि पैतृक गांव सुखठा, दीन शाहगौरा में किया गया।इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेता रामबहादुर यादव, विधायक डॉ मनोज कुमार पांडे, आरपी यादव, भाजपा सलोन विधायक दल बहादुर कोरी, राम सजीवन यादव, जगेश्वर यादव, राजेंद्र यादव,अखिलेश यादव राहुल निर्मल आदि ने पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया। कृत्य:नायाब टाइम्स
Image
यार: यारो के यार डॉ०एन०के०श्रीवास्तव "आज का दिन 2004 की दोस्ती के नाम मृत्यु लोक पे जिओ सालो साल ये रब से दुआ है दोस्त...!" Wishing you all a Merry Christmas🎅🏻 in adv.... !
Image
अपनो को सुरक्षित: ********हक़ इन्साफ़ की अवाज़ बुलंद रखें******* हमारी खामोशी गरीबों मज़्लुमो पर ज़ुल्म का सबब होगी संघि हुक़ुमत मुझे गोली मार दे या जैल मे कैद करा दे मुझे कोइ फ़र्क़ नहीं पड़ता बीजेपी. आरएसएस के नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम मिशन मध्य प्रदेश सरकार अयोध्या पुजापाठ देश के बड़े बड़े धर्म स्थलो से लाखों श्रद्धालुओ को सरकारी सुविधा के साथ रवानगी महात्मा सिलेब्रेटी उथोगपति एन आर आई को आमंत्रित करने के बाद एका एक देश को लोकडाउन का फ़र्मान हजारों लोग भुख प्यास अफ़्रा तफ़्री से जान गवा चुके हैं 140 करोड़ की अवादी बाला मुल्क जिस्मे तक्रिबन 20 हजार से भी ज्यादा लोग हादसा दिल का दौरा केन्सर दायलसिस बुखार दमा दंगे फ़साद और कुदरती मौत से रोज़ मरते है पर अफ़्सोस कभी इतनी गम्भीरता उदारता चिन्ता नहीं दर्शाई गयी जनता की फ़िखर हमदर्दी है जमीन के भगवानो को या खुद के जीवन का भय जो भी हो गरीब को बे मौत भुखमरी से मरने पर मजबूर न करो कन्हि ऐसा न हो लाखों करोड़ भुखे प्यासे ज़िन्दगी और मौत के दर्म्यान बगावत पर उतर जाय दुआ में याद रखना आपका अपना सुलतान रज़ा मस्तान
Image