बचाव कोरोना वायरस : *कोरोना वायरस महामारी जागरूकता* लखनऊ,विशेष संचारी रोग जागरूकता "कोरोना वायरस महामारी" के बारे नायाब अली लखनवी जिनका की अनगिनत डॉक्टरों से याराना बैठक उठक है ने जानकारी देते हुए बताया कि विशेष संचारी रोग किसी न किसी रोग जनित जीवाणुओं, कवक,प्रोटोजोआ,जीवाणु विषाणु इत्यादि कारणों से एक शरीर से अन्य शरीर में फैलने की क्षमता होती हैं। कोरोनावायरस कई वायरस प्रकारों का समूह है,जो स्तनधारियों और पक्षियों के रोग के कारण होते हैं।यह आर एन ए वायरस होते हैं,मानव के श्वासतंत्र संक्रमण के कारण होते हैं।यह चीन के वुहान शहर से उत्पन्न होने वाला 2019 नोबेल कोरोनावायरस इसी समूह के वायरसों का एक उदाहरण है।कोरोना वायरस से बचने के लिए सुरक्षात्मक उपाय करने चाहिए। निजी सफाई रखें तथा लोगों से दूरी बनाकर रखें। किसी से हाथ न मिलाएं। कुछ समय के अंतराल पर हाथ धोने की आदत डालें यथा आवश्यकता साबुन या अल्कोहल आधारित 'लोशन' लिक्विड से हाथ धोये व 'सैनिटाइजर' से हाथ साफ करते रहे। खांसते या छीकते समय अपनी नाक व मुंह को रुमाल या टिशू पेपर से अवश्य ढक ले एवं छीकते समय अपना मुख कोहानियों के मध्य रखें तथा हथेलियों का प्रयोग न करें।ध्यान रखे लोगों से बातचीत के दौरान सुरक्षित दूरी अवश्य बनाए। यदि किसी प्रकार के बुखार,सांस में परेशानी,खांसी की शिकायत हो तो तत्काल चिकित्सक के परामर्शानुसार कार्रवाई करें। भीड़भाड़ व समूहो वाली जगहों मे जाने से बचे। अनावश्यक अफवाह न फैलाएं। चिकित्सको से संपर्क करते समय अपना मुख और नाक किसी मास्क या रुमाल से अवश्य ढक ले। बिना हाथ धोए,सैनिटाइज किए हुए अपने नाक, मुख व आंख को न छुएं। यदि किसी को बुखार,खांसी,जुखाम व सांस लेने में परेशानी के लक्षण दिखाई दे रहे हो तो उससे निकटतम संपर्क न बनाएं नही दुसरो को जाने दे। तेज बुखार,खांसी,जुखाम है और 10-15 सेकंड सांस न रुक रही हो "तो समझिए कोरोना वायरस का रूप भयंकर है"। आप अवगत हैं कि कोराना वायरस के संक्रमण से पूरे देश को मिलकर लड़ाई लड़नी है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने स्वयं सभी का आवाहन किया है और सहयोग मांगा है। अत: हम आपसे अपील करते हैं कि *कोरोना वायरस* को फैलने से रोकने के लिए 22/मार्च/2020 दिन रविवार को सभी बच्चे,बूढे,जवान अपने-अपने घरों,गेस्ट हाउस अथवा जहां भी हैं वही रहे। ट्रेन,बस, हवाई जहाज या किसी भी तरह के भीड़ वाले सार्वजनिक वाहनों/साधनों से यात्रा न करें। इस प्रकार के साधन से यात्रा करने पर भी संक्रमण व्यापक रूप से फैलता है। पुनः अपील है हर इंसान/मानव (महिला/पुरूष) से वो अपने घर परिवार एवं गेस्ट हाउस जहां हैं वहीं पर सुरक्षित रहें एवं देश की इस लड़ाई में सहयोग करें। *नायाब अली लखनवी "सम्पादक" नायाब टाइम्स लखनऊ


Popular posts
Schi baat:*खरी बात * संस्कारी औरत का शरीर केवल उसका पति ही देख सकता है। लेकिन कुछ कुल्टा व चरित्रहीन औरतें अपने शरीर की नुमाइश दुनियां के सामने करती फिरती हैं। समझदार को इशारा ही काफी है। इस पर भी नारीवादी पुरुष और नारी दोनों, कहते हैं, कि यह पहनने वाले की मर्जी है कि वो क्या पहने। बिल्कुल सही, अगर आप सहमत हैं, तो अपने घर की औरतों को, ऐसे ही पहनावा पहनने की सलाह दें। हम तो चुप ही रहेंगे।
Image
Aashif Happy Birthday: *चमन फ़िल्म आर्ट के इंचार्ज आशिफ खान का सोसल मीडिया के माध्यम से मनाया गया जन्मदिन* मुम्बई, कोरोना संक्रमण से पूरे देश मे हाहाकार मचा होने की बजह से "चमन फ़िल्म आर्ट्स" के फिल्म प्रोडक्शन इंचार्ज आशिफ खान का जन्मदिन सोसल मीडिया के माध्यम से मनाया गया। इस मौके पर "चमन फ़िल्म आर्ट्स" की गीता दयाल कोडवानी (प्रोड्यूसर),पी दयाल कोडवानी, आशिफ जाफरी (विक्रांत) अभिनेता,नायाब अली लखनबी "सम्पादक" ने फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने माने आशिफ खान "फ़िल्म प्रोडक्शन इंचार्ज" दिनाँक-12 अप्रैल 2020 के दिन जन्मे को जन्मदिन की बधाई देते हुए नई फिल्मो के बनाने पर अर्श राना (फ़िल्म डायरेक्टर) से चर्चाए भी की। *कृत्य:नायाब टाइम्स*
Image
अति दुःखद: *पूर्व विधायक आशा किशोर के पति का निधन* रायबरेली,सलोन विधान सभा के समाजवादी पार्टी की पूर्व विधायक आशा किशोर के पति श्याम किशोर की लंबी बीमारी के बाद लखनऊ के एक अस्पताल में निधन हो गया।इनकी उम्र लगभग 70 वर्ष की थी और पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। स्व श्याम किशोर अपने पीछे पत्नी आशा किशोर सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। श्याम किशोर की अंत्येष्टि पैतृक गांव सुखठा, दीन शाहगौरा में किया गया।इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेता रामबहादुर यादव, विधायक डॉ मनोज कुमार पांडे, आरपी यादव, भाजपा सलोन विधायक दल बहादुर कोरी, राम सजीवन यादव, जगेश्वर यादव, राजेंद्र यादव,अखिलेश यादव राहुल निर्मल आदि ने पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया। कृत्य:नायाब टाइम्स
Image
यार: यारो के यार डॉ०एन०के०श्रीवास्तव "आज का दिन 2004 की दोस्ती के नाम मृत्यु लोक पे जिओ सालो साल ये रब से दुआ है दोस्त...!" Wishing you all a Merry Christmas🎅🏻 in adv.... !
Image
अपनो को सुरक्षित: ********हक़ इन्साफ़ की अवाज़ बुलंद रखें******* हमारी खामोशी गरीबों मज़्लुमो पर ज़ुल्म का सबब होगी संघि हुक़ुमत मुझे गोली मार दे या जैल मे कैद करा दे मुझे कोइ फ़र्क़ नहीं पड़ता बीजेपी. आरएसएस के नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम मिशन मध्य प्रदेश सरकार अयोध्या पुजापाठ देश के बड़े बड़े धर्म स्थलो से लाखों श्रद्धालुओ को सरकारी सुविधा के साथ रवानगी महात्मा सिलेब्रेटी उथोगपति एन आर आई को आमंत्रित करने के बाद एका एक देश को लोकडाउन का फ़र्मान हजारों लोग भुख प्यास अफ़्रा तफ़्री से जान गवा चुके हैं 140 करोड़ की अवादी बाला मुल्क जिस्मे तक्रिबन 20 हजार से भी ज्यादा लोग हादसा दिल का दौरा केन्सर दायलसिस बुखार दमा दंगे फ़साद और कुदरती मौत से रोज़ मरते है पर अफ़्सोस कभी इतनी गम्भीरता उदारता चिन्ता नहीं दर्शाई गयी जनता की फ़िखर हमदर्दी है जमीन के भगवानो को या खुद के जीवन का भय जो भी हो गरीब को बे मौत भुखमरी से मरने पर मजबूर न करो कन्हि ऐसा न हो लाखों करोड़ भुखे प्यासे ज़िन्दगी और मौत के दर्म्यान बगावत पर उतर जाय दुआ में याद रखना आपका अपना सुलतान रज़ा मस्तान
Image