Central & Up Govt: Dear officers and Media Friends good evening. It's good for Uttar Pradesh that the Government of India, ministry of MoRTH through Central Institute of Road Transport has chosen Lucknow as Destination for 3 Days Work shop on "Alternative Fuel and Electric Vehicles" . It's a 3 days workshop from 4th December to 6th December. Officers from Ministry of Road Transport, CIRT Pune, senior officers from Maharashtra Road Transport Corporation, Tamilnadu Road Transport Corporation, Andhra Road Transport Corporation and Officers of UPSRTC , total 30 members are taking part in this Workshop. UP Government has recently announced its policy of Electric Vehicles and wish to promote the Electric Vehicles in large numbers in coming days . Government of India, UP Government , UPSRTC are working in similar directions for ensuring Clean and Healthy Transportation system in coming Days. UPSRTC Board has also Approved the Proposal for 50 Electric Buses for UPSRTC to be deployed under GCC (Cross Cost contract- Hybrid Model) in next one year and UPSRTC is working on it and also studying the experience and initiative of other State Government Corporations. The Workshop team will visit UPSRTC HQ tomorrow for Presentation and will visit the Pink Buses and will have detailed interaction with UPSRTC officers on the Alternative Fuel, Electric Buses and Passengers safety and smooth operations. Thank you. Raj Shekhar MD UPSRTC
Popular posts
Schi baat:*खरी बात * संस्कारी औरत का शरीर केवल उसका पति ही देख सकता है। लेकिन कुछ कुल्टा व चरित्रहीन औरतें अपने शरीर की नुमाइश दुनियां के सामने करती फिरती हैं। समझदार को इशारा ही काफी है। इस पर भी नारीवादी पुरुष और नारी दोनों, कहते हैं, कि यह पहनने वाले की मर्जी है कि वो क्या पहने। बिल्कुल सही, अगर आप सहमत हैं, तो अपने घर की औरतों को, ऐसे ही पहनावा पहनने की सलाह दें। हम तो चुप ही रहेंगे।
• नायाब अली
अति दुःखद: *पूर्व विधायक आशा किशोर के पति का निधन* रायबरेली,सलोन विधान सभा के समाजवादी पार्टी की पूर्व विधायक आशा किशोर के पति श्याम किशोर की लंबी बीमारी के बाद लखनऊ के एक अस्पताल में निधन हो गया।इनकी उम्र लगभग 70 वर्ष की थी और पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। स्व श्याम किशोर अपने पीछे पत्नी आशा किशोर सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। श्याम किशोर की अंत्येष्टि पैतृक गांव सुखठा, दीन शाहगौरा में किया गया।इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेता रामबहादुर यादव, विधायक डॉ मनोज कुमार पांडे, आरपी यादव, भाजपा सलोन विधायक दल बहादुर कोरी, राम सजीवन यादव, जगेश्वर यादव, राजेंद्र यादव,अखिलेश यादव राहुल निर्मल आदि ने पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया। कृत्य:नायाब टाइम्स
• नायाब अली
यार: यारो के यार डॉ०एन०के०श्रीवास्तव "आज का दिन 2004 की दोस्ती के नाम मृत्यु लोक पे जिओ सालो साल ये रब से दुआ है दोस्त...!" Wishing you all a Merry Christmas🎅🏻 in adv.... !
• नायाब अली
अपनो को सुरक्षित: ********हक़ इन्साफ़ की अवाज़ बुलंद रखें******* हमारी खामोशी गरीबों मज़्लुमो पर ज़ुल्म का सबब होगी संघि हुक़ुमत मुझे गोली मार दे या जैल मे कैद करा दे मुझे कोइ फ़र्क़ नहीं पड़ता बीजेपी. आरएसएस के नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम मिशन मध्य प्रदेश सरकार अयोध्या पुजापाठ देश के बड़े बड़े धर्म स्थलो से लाखों श्रद्धालुओ को सरकारी सुविधा के साथ रवानगी महात्मा सिलेब्रेटी उथोगपति एन आर आई को आमंत्रित करने के बाद एका एक देश को लोकडाउन का फ़र्मान हजारों लोग भुख प्यास अफ़्रा तफ़्री से जान गवा चुके हैं 140 करोड़ की अवादी बाला मुल्क जिस्मे तक्रिबन 20 हजार से भी ज्यादा लोग हादसा दिल का दौरा केन्सर दायलसिस बुखार दमा दंगे फ़साद और कुदरती मौत से रोज़ मरते है पर अफ़्सोस कभी इतनी गम्भीरता उदारता चिन्ता नहीं दर्शाई गयी जनता की फ़िखर हमदर्दी है जमीन के भगवानो को या खुद के जीवन का भय जो भी हो गरीब को बे मौत भुखमरी से मरने पर मजबूर न करो कन्हि ऐसा न हो लाखों करोड़ भुखे प्यासे ज़िन्दगी और मौत के दर्म्यान बगावत पर उतर जाय दुआ में याद रखना आपका अपना सुलतान रज़ा मस्तान
• नायाब अली
Aashif Happy Birthday: *चमन फ़िल्म आर्ट के इंचार्ज आशिफ खान का सोसल मीडिया के माध्यम से मनाया गया जन्मदिन* मुम्बई, कोरोना संक्रमण से पूरे देश मे हाहाकार मचा होने की बजह से "चमन फ़िल्म आर्ट्स" के फिल्म प्रोडक्शन इंचार्ज आशिफ खान का जन्मदिन सोसल मीडिया के माध्यम से मनाया गया। इस मौके पर "चमन फ़िल्म आर्ट्स" की गीता दयाल कोडवानी (प्रोड्यूसर),पी दयाल कोडवानी, आशिफ जाफरी (विक्रांत) अभिनेता,नायाब अली लखनबी "सम्पादक" ने फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने माने आशिफ खान "फ़िल्म प्रोडक्शन इंचार्ज" दिनाँक-12 अप्रैल 2020 के दिन जन्मे को जन्मदिन की बधाई देते हुए नई फिल्मो के बनाने पर अर्श राना (फ़िल्म डायरेक्टर) से चर्चाए भी की। *कृत्य:नायाब टाइम्स*
• नायाब अली
Publisher Information
Contact
nayabtimes@gmail.com
9792853792
E-5430, sector-11, Rajajipuram, Lucknow-226017
About
नायाब टाइम्स हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn