टप टप बस में बरसा पानी: *अवध डिपो की जनरथ वातानुकूलित बस से टपक रहा पानी रात को रक्षाबंधन के यात्री छाता लेकर करेंगे सफर* *लखनऊ* उ०प्र०परि० निगम अवध डिपो लखनऊ क्षेत्र की प्रयागराज मार्ग की बस को 13/08/2019 को दिल्ली भेजा गया है,शासन द्वारा शख्त निर्देश होने के बावजूद भी कार्यशाला में बसों का काम नही हो रहा है,जब कोई दुर्घटना होगी तो चालक को जिम्मेदार ठहरा कर बच लेंगे,बरसात के इस मौसम में पूरी बस के अंदर पानी भर रहा है और सीटे भी भीग रही है ऐसे में कैसे यात्री सफर करेंगे जबकि 14/08/2019 की मध्यरात्रि में इस बस को रक्षाबंधन के यात्री लेकर बापस लखनऊ आना है। *कृत्य:नायाब टाइम्स*


Popular posts
खुदा की रहमत: बारिश का पानी अल्लाह के रसूल ने फरमाया के बारिश के पानी में अल्लाह ने शिफा रखी है नबी ने फरमाया अगर कोई बारिश के पानी को किसी बर्तन में जमा करें और उसपे सुरे रहमान पड़े और किसी ऐसे मरीज को पिलाएं जिसको ला इलाज बीमारी हो तो अल्लाह उसे शिफा देगा हजरत अली अलैहिस्सलाम हजरत अली ने फरमाया अगर कोई बारिश के पानी को जमा करके उसपे 27 बार सुरे कोसर पड़े और पी ले तो अगर वो बे औलाद होगा तो अल्लाह उसे औलाद देगा और अगर किसी पे बुरी नजर काला जादू तावीज या बंदिश है तो वो बारिश के पानी पर सुरे जिन सुरे फलक सुरे नास एक एक मर्तबा पड़ कर दम कर जैसे ही ये पानी किसी मैरिज को पिलाएगा तो अल्लाह उसे शिफा देगा हजरत फातिमा ज़हरा खातून ए जन्नत हजरत फातिमा फरमाती है कि अगर कोई औरत बारिश के पानी को किसी मिट्टी के बर्तन में जमा करले और उसपे सुरे युसुफ पड़े और सुभा को थोड़ा सा पीले और चहरे पे लगाए और शाम को थोड़ा सा पी ले और चेहरे पे लगाए तो कुछ आयाम बाद अल्लाह उसके वजूद में ऐसी खूबसूरती अता करेगा जो अल्लाह की मखलूक के लिए तारीफ का मरकज बनेगी और अगर किसी का शोहर उससे मोहब्बत नहीं करता तो वो बारिश के पानी पर या वादुदो या अल्लाह का बीर्ड 207 मर्तबा कर के खुद भी पिए और अपने शौहर को भी पिलाएं तो अल्लाह उसे उसका हक दिलाएगा हजरत इमाम हसन अलैहिस्सलाम इमाम हसन फरमाते है कि अगर किसी का दिमाग और नजर कमजोर हो तो वो बारिश के पानी पर या आलिमों या अल्लाह का वीर्ड 207 मर्तबा करके सुभा शाम पिए तो अल्लाह उसे शिफा देगा हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम इमाम हुसैन फरमाते है की अगर कोई इंसान बे रोज़गार हो तो उसको चाहिए कि बारिश के पानी को मिट्टी के बर्तन में जमा करे और उसपे 207 मर्तबा या रज्जाको या रहमान पड़े और हर मगरिब की नमाज़ के बाद उसे पिए और दुआ मांगता रहे अल्लाह उसके लिए रोज़गार के दरवाज़े खोल देगा या पंजातन पाक अलैहिस्स
Image
गुरुनानक देव जयन्ती बधाई: मृत्यु लोक के सभी जीव जंतु पशु पक्षी प्राणियों को स्वस्थ शरीर एवं लम्बी उम्र दे खुदा आज के दिन की *💐🌹*गुरु नानक जयन्ती पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं/लख लख मुबारक।*💐🌹 * हो.. रब से ये दुआ है कि आपके परिवार में खुशियां ही खुशियाँ हो आमीन..! अपने अंदाज में मस्ती से रहा करता हूँ वो साथ हमारे हैं जो कुछ दूर चला करते हैं । हम आज है संजीदा बेग़म साहेबा के साथ.....! *अस्लामु अलैकुम/शुभप्रभात* हैप्पी सोमवार
Image
डॉ०सन्तोष यादव: मृत्यु लोक के सभी जीव जंतु पशु पक्षी प्राणियों को स्वस्थ शरीर एवं लम्बी उम्र दे खुदा आज के दिन की *हार्दिक शुभकामनाएं/मुबारक* हो.. रब से ये दुआ है कि आपके परिवार में खुशियां ही खुशियाँ हो आमीन..! अपने अंदाज में मस्ती से रहा करता हूँ वो साथ हमारे हैं जो कुछ दूर चला करते हैं । हम आज है डॉ०सन्तोष यादव साहब के साथ.....! *अस्लामु अलैकुम/शुभप्रभात* हैप्पी शनिवार
Image
वैभव श्रीवास्तव जिला मजिस्ट्रेट ने कहा: *सरकार द्वारा निर्गत एस0ओ0पी0 दिशा निर्देश गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्तिक पूर्णिमा मेले में दीपदान कराये जाने के निर्देश:वैभव* रायबरेली,जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने उप जिलाधिकारी डलमऊ/मेला अधिकारी को निर्देश दिये है कि जनपद में आयोजित होने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला को वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण के प्रार के दृष्टिगत स्थगित किये जाने का निर्णय लिया गया था। शासन के निर्देशानुसार जन सामान्य की आस्था का सम्मान करते हुए इस वर्ष प्रस्तावित कार्तिक पूर्णिमा मेला डलमऊ के अवसर पर कोविड-19 महामारी के प्रसार पर नियंत्रण के सम्बन्ध में भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा निर्गत एस0ओ0पी0/दिशा निर्देश व गाइडलाइन का समुचित अनुपालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करते हुए दीपदान किये जाने के निर्देश दिये गये है। जिलाधिकारी ने एसडीएम डलमऊ को उक्त के क्रम में निर्गत एस0ओ0पी0/दिशा निर्देश व गाइडला.इन का समुचित अनुपालन अनिवार्य रूप से करते हुए नियामानुसार कार्यवाही करें। कृत्य:नायाब टाइम्स
Image
जाफ़र मेहंदी की बल्ले बल्ले: * परिवहन निगम के वरिष्ठ खिलाड़ी जाफर मेंहदी के सम्मान में एक मैत्री मैच का आयोजन किया गया। मैच के मुख्य अतिथि एस के दुबे "मुख्य प्रधान प्रबन्धक प्रशासन"* लखनऊ,आज दिनांक 29 नवम्बर 2020 को कॉल्विन क्रिकेट ग्राउंड पर परिवहन निगम के वरिष्ठ खिलाड़ी जाफर मेंहदी के सम्मान में एक मैत्री मैच का आयोजन किया गया । इस मैच के मुख्य अतिथि एस के दुबे (मुख्य प्रधान प्रबंधक प्रशासन) थे । मुख्य प्रधान प्रबंधक प्राविधिक जयदीप वर्मा एवं प्रधान प्रबंधक संचालक सुनील प्रसाद भी मौजूद रहे । इस मैच में परिवहन निगम मुख्यालय ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए योगेंद्र सेठ की 79 रन की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 141 रन बनाए । जवाब में खेलने उतरी कैसरबाग डिपो की टीम ने सुनील मिश्रा के नाबाद 51 व नितेश श्रीवास्तव के 25 रन की बदौलत 19.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया । मुख्यालय की तरफ से मनोज श्रीवास्तव ने दो व जयदीप वर्मा ने एक विकेट लिया । कैसरबाग की तरफ से रजनीश मिश्रा ने 4 ओवरों में 17 रन देकर एक विकेट , नितेश श्रीवास्तव ने एक विकेट लिया । अंत में प्रधान प्रबंधक प्रशासन ने *जाफर मेहंदी* को सम्मानित किया । *योगेंद्र सेठ* को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया । मुख्यालय की तरफ से टीम का नेतृत्व जयदीप वर्मा व कैसरबाग डिपो की तरफ से टीम का नेतृत्व शशिकांत सिंह ने किया । कृत्य:नायाब टाइम्स
Image